जनपद लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर
विकासखंड बिजुआ ग्राम पंचायत करसोर ग्राम नया पुरवा
हम आपको बता दें कि यह वह मंजर है जहां पर शारदा नदी में लगातार कई गांवों को अपने अंदर समाहित कर लिया वही एक नया पुरवा गांव भी है जिसको शारदा नदी ने वीराना बनाकर छोड़ दिया है यहां के बाशिंदे आज इधर-उधर रो रो के भटक रहे हैं लेकिन उनको प्रशासन के द्वारा कोई सुविधाएं न मिल पाने के कारण लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं और वह हार में सरकार से यही मांग रहे हैं कि हम लोगों को रहने के लिए जमीन दी जाएं जिसमें वह अपना घर बनाकर रह सके तो
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला लखीमपुर ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट