सनी हरिद्वार न्यूज़ 87992 04683 एंकर

सनी हरिद्वार
न्यूज़ 87992 04683
एंकर

दिनांक 20 अगस्त 2023
हरिद्वार : श्री सावन जोत सभा द्वारा आज विशाल शोभायात्रा भजन गढ़ आश्रम से भीमगोडा के लिए निकाली गई, जिसमें उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्योति प्रज्वलित करके झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
यात्रा को रवाना करते हुए मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे कई वर्षों से इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभाग करते आ रहे हैंl उन्होंने सभी के लिए मां गंगा की कृपा और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद बने रहने की कामना की।
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सभा द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि अखंड भारत के मुल्तान जिला, जो अब पाकिस्तान में है, वे इस परंपरा को निभा रहे हैं। उन्होंने 24वे वार्षिक उत्सव की बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्ष 1910 से यह परंपरा चली आ रही है रूपचंद जी अजय मुल्तान से पैदल चलकर हरिद्वार आते थे, मुल्तानी समाज उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर सभा के प्रधान किशोर नागपाल, ईश्वर अग्रवाल, चेयरमैन कैलाश सचदेवा, सचिव जितेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष गुरुशरण चौधरी, अजय दीवान, विजय दीवान, लव सेतिया, दीपक बुग्गरा, महंत मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment