गोंडा जिले में बेखौफ दबंगों ने टावर टेक्नीशियन पर किया जानलेवा हमला
घंटो तक बरसता रहा लाठी डंडे सहित हांकी छीना झपटी कर मारपीट कर किया लहूलुहान मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
गोंडा ,जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सालपुर चौकी के समीप बेलगाम दबंगों ने टावर टेक्नीशियन पर हाकी डंडे सहित लाठी से हमला बोल दिया यह हमला इतना भीषण था कि जब तक टावर टेक्नीशियन जमीन पर गिर नहीं गया तब तक हमलावर उस पर लाठी-डंडे सहित हांकी बरसाते रहे मिली जानकारी के अनुसार व थाने पर दिए गए तहरीर के मुताबिक अशोक कुमार तिवारी जो राजस्थान राज्य में टावर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है दिनांक 18,8,2023 को वह राजस्थान के लिए निकल ही था कि सालपुर चौकी के समीप पहले से ही घात लगाए हुए बैठे बेखौफ दबंग राम प्रकाश तिवारी पुत्र रामविलास आशीष ओझा ऋषि नाथ सहित दर्जनों की संख्या में टावर टेक्निशियन पर लाठी-डंडे सहित हाकी से हमला बोल दिया आपको बता दें टावर टेक्निशियन जब तक समझ पाता तब तक दबंगों ने उसको मारपीट कर लहूलुहान कर दिया प्रार्थना पत्र में लगाये गए आरोप के मुताबिक टावर टेक्नीशियन का मोबाइल फोन सोने की चैन सहित ₹5000 का नगदी लेकर चंपत हो गए फिलहाल देहात कोतवाली पुलिस मामूली धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है वही पीड़ित टेक्नीशियन ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया है कि दबंग एक शातिर किस्म का व्यक्ति सहित पुलिस का खास मुखबिर है इसलिए सिर्फ मामूली धाराओं में अभियोग पंजीकृत की गई और जो उसके साथ छीनाझपटी हुई है उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।