परसपुर , गुलाम नबी आजाद के बयान कि देश में रहने वाले सभी लोग सनातन हिन्दू धर्म के थे। इस पर जवाब देते हुए कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए मैं सदैव से कह रहा हूँ कि 100 प्रतिशत कभी सत्य नही होता है लेकिन इस देश के अंदर 10 परसेंट, 15 परसेंट, 5 परसेंट केवल मुस्लिम ऐसे हैं जो बाहर से आये हैं। बाकी परिस्थित जन्य हिन्दू धर्म उनको छोड़ना पड़ा है। कुछ जबरदस्ती छुड़ाए गए हैं, कुछ परिस्थितियों के कारण छुड़ाए गए हैं और मेरा मानना है कि, मेरा मानना क्या ये सत्य है कि हमारा और उनका DNA एक है। सांसद बृज भूषण ने आगे कहा कि अब आप ये बताइये कि इस्लाम की स्थापना कब हुई, हिन्दू का इतिहास कबसे है। सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलयुग तो जब धर्म की स्थापना ही इस्लाम की 1500 वर्ष पहले हुई है तो उसके पहले क्या रहे होंगे। उदाहरण देते हुए सांसद बृज भूषण ने कहा कि चलिए मैं दूर नही जाना चाहता हूँ जंहा मैं बैठा हूँ यंही कटैला क्या है, यंही निदूरा क्या है, मुड़ियांव क्या है। तो जब इस्लाम की स्थापना ही डेढ़ हजार वर्ष पहले हुई है तो इसका मतलब है कि वो किसी अन्य धर्म मे रहे होंगे। कोई जरूरी नही की हिन्दू धर्म में ही रहे हों अन्य धर्म में रहे होंगे।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...