*सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त किया गया तथा कवच आउट पोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए*
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना चंदनचौकी क्षेत्रान्तर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर पर पैदल गश्त किया गया। गश्त के दौरान बाॅर्डर क्षेत्र के विभिन्न आवागमन के मार्गों पर भ्रमण कर इन क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रभावी योजना बनाकर नियमित रूप से सघन चेकिंग कराकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बाॅर्डर क्षेत्र के कवचआउट पोस्ट, समस्त बैरियर/चेक पोस्ट पर सतर्क व मुस्तैद रहकर संदिग्धों की कड़ी निगरानी करने तथा सघन चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही आवागमन करने वाले समस्त व्यक्तियों की रजिस्टर में एंट्री करने व उनकी पहचान मुस्तैद करने तथा अवैध तस्करी एवं मानव तस्करी रोकने हेतु निर्देश दिए गए।