*भारतीय कमुनिस्ट पार्टी पर मंत्र परिषद की बैठक संपन्न 

*भारतीय कमुनिस्ट पार्टी पर मंत्र परिषद की बैठक संपन्न

 

 

*विवेक मिश्रा*

 

गोण्डा बदली हुई राजनैतिक परिदृश्य में आगामी जुलाई- 080, 09- 2022 दो दिवसीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) -गोण्डा अपना 23 वाँ जिला सम्मेलन देवदत्त शिक्षण संस्थान पण्डरीकृपाल गोण्डा में सम्पन्न होगा। यह निणर्म सात जुलाई-03-2022 मन्त्रिपरिषद् बैठक के तुरंत बाद जारी बयान में कहा गया ।

जिला मंत्री राम किशोर ने बताया जिला सम्मेलन के पूर्व पर्यवेक्षक द्वारा ब्राच सम्मेलन कर डेलीगेट का चुनाव किया जा चुका है।

मैं सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् में का० सुरेश त्रिपाठी, का.सत्यनारायण त्रिपाठी त्रिपाठी, का. ईशवरशरण ०जी० पी०पाल० का.कृष्णा कांत द्बिवेदी का०एस०पी० मिश्र डा० रघुनाथका. राम किशोर का.सुरेश कुमार कनौजिया ने भाग लिया

प्रस्तावित जिला सम्मेलन में पर्यवेक्षक भाकपा उ० प्र० के सचिव डॉ० गिरीश रहेगें।

Related posts

Leave a Comment