प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गोंडा मंडल की बैठक 6 अगस्त को सिंचाई डाक बंगले में होगी
गोंडा, अगस्त सहानुभूति समाचार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं गोंडा एवं अयोध्या मंडल के संयोजक डॉ कलपराम त्रिपाठी ने बताया 6 अगस्त को गोंडा मुख्यालय पर श्रावस्ती बलरामपुर बहराइच गोंडा जनपद के जिला अध्यक्षों के साथ एक बैठक की जिसमें उत्तर प्रदेश के शासन एवं प्रशासन द्वारा पत्रकारों की की जा रही उपेक्षा को लेकर रणनीति तय की साथ ही साथ जिस जनपद के जिलो में इकाइयां का गठन नहीं है वहां संगठन करा कर एसोसिएशन को सक्रिय एवं मजबूत करने की रणनीति तय की जायेगी बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को सिंचाई डाक बंगले में 1 से आहूत बैठक में आमंत्रित किया ।
बैठक में जिला अध्यक्षों की सहमतौ सचिव एवं गोंडा मंडल के प्रभारी की घोषणा की यह जानकारी डॉक्टर त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी है श्री त्रिपाठी मैं सभी जिला अध्यक्षों से अपने जनपद की जिला इकाई को लेकर आने को कहा है बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद रहें।संवाददाता ऋषभ मिश्रा