वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी एक व्यक्ति न्यायालय में पैश न होने के चलते वारंट जारी कर दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक महाबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी बीरसिह पुत्र कालीचरण मुकदमें में न्यायलय में पैश नही हो रहा था। न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिये। न्यायालय का आदेश मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।