श्री रूद्राभिषेक पार्थिव पूजन कार्यक्रम में 15 जोड़ा परिवार हुआ शामिल …

श्री रूद्राभिषेक पार्थिव पूजन कार्यक्रम में 15 जोड़ा परिवार हुआ शामिल …
उज्जैन महाकाल के पंडितों द्वारा हुआ पूजन कार्यक्रम

गोंडा ,रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन पुरूषोत्तम माह के अवसर पर श्री रूद्राभिषेक पार्थिव पूजन कार्यक्रम हुआ।जो रविवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ। पूजन का कार्यक्रम उज्जैन महाकाल से आये शास्त्री किशोर जोशी और शिव प्रधान द्वारा कराया गया।पूजन में 15 जोड़ा परिवार शामिल हुआ।पूजन कार्यक्रम में शास्त्री ने पूजन में बैठे जोड़ा परिवार से विधिविधान से पूजन करवाया पूजन के दौरान देवीपाटन महिला मंडल के सदस्या सहयोग के रूप में जुटी रही। पूजन सम्पन्न होने के बाद आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू, विकास जैन, अविनाश तुलस्यान,अभिषेक पोद्दार,
गोपाल भावसिंहका, महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन,अध्यक्ष नीतू गर्ग, सविता गोयल,किरन बंसल ,भावना सोमानी, सरिता अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद रही। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment