Sunny VermaHaridwar News 8791204683

Sunny VermaHaridwar
News 8791204683

दिनांक 05 अगस्त,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस-2023 को उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी को बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने स्वतंत्रता दिवस-2023 को उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री धीराज गर्ब्याल ने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान का स्मरण कराने वाले स्वाधीनता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ समारोह को उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर दिनांक 15 अगस्त, 2023 को सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रातः 9ः 00 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्बोधनों के दौरान राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित मार्गों पर 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में निर्दिष्ट स्थान पर झण्डारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी प्रदर्शनी, वाद-विवाद/निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, शहीदो, देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक तिरंगे झण्डे के महत्व/सम्मान से अवगत कराते हुए उनमें राष्ट्रीय चेतना विकसित करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने 15 अगस्त को सभी स्कूल तथा कालेजों में पौधे रोपने के साथ ही सभी शासकीय कार्यालय परिसरों में भी आवश्यकतानुसार पौंधे रोपे जाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को समारोह में सम्मानित किया जाये।
बैठक में श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान करने के लिये एलईडी बल्बों का ही प्रयोग किया जाये ताकि बिजली की कम से कम खपत हो, विभिन्न स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों का रंग-रोगन एवं सौन्दरीकरण किया जाये।
जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का उल्लंघन न हो तथा स्वाधीनता समारोह के आयोजन में प्लास्टिक से बनी विभिन्न सामग्रियों का कम से कम प्रयोग किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने क्रास कण्ट्री दौड़, शहीद दिवस, हरकीपैड़ी पर 15 अगस्त को आर्मी बैण्ड/सीआईएसएफ बैण्ड का प्रदर्शन, प्रमुख चौराहों पर 14 एवं 15 अगस्त को देश प्रेम/देश भक्तिपूर्ण गीतों का प्रसारण, फल वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजनों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर श्री बृजेश तिवारी, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री सुरेश यादव, बीडीओ-लक्सर, खानपुर, भगवानपुर, नारसन, समस्त ईओ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………….

Related posts

Leave a Comment