*प्रेस नोट* *कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक-05/08/2023*

*प्रेस नोट*
*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक-05/08/2023*
============================================================
*ज्वालापुर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को धर दबोचा व अन्य विधिक कार्रवाई जारी*
————————————————————————————————————————–
*नाबालिग बालिका को किया परिवार के सुपुर्द*

*********** कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 05/08/2023 को वादी काल्पनिक नाम राजा निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम रेशमा को अभियुक्त अरवाज पुत्र अफजाल निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगा लें जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 568/23 धारा 363.366/Aआईपीसी मुकदमा पंजीकृत किया गयाl *प्रभारी निरीक्षक श्री कुंदन सिंह राणा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई* गठित टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त की तलाश शुरू कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई मुखबिर खास को क्षेत्र में मामूर किया गया। व अभियुक्त के/रिश्तेदार तथा अन्य सगे संबंधी के मशकन पर दविश/सुराग रस्सी शुरू की उपरोक्त के क्रम में दिनांक 05/08/02023 को अभियुक्त अरवाज को होटल आहरोन थाना सिडकुल से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.अरबाज पुत्र अफजाल निवासी गायत्री बिहार सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1.उपनिरीक्षक पूजा पाण्डेय
2.का0425 सुल्ताना बानो
3. हेड का0हिमेश चन्द्र
4.का01394करम सिंह चौहान

Related posts

Leave a Comment