सावन मेला उत्सव पर झूम कर बरसा मानसून की रंग
गोंडा
रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में श्री राम जानकी महिला मंडल द्वारा सावन मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बनारस, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, गोरखपुर व अन्य जगहों से कपड़े सूट साड़ी, आभूषण, राखी खिलौनों ,यूनिक कलेक्शन के अलावा खाने पीने में पिज्जा, बर्गर ,चाऊमीन ,आइसक्रीम, चाट,बाटी, मैगी और बेकरी के भी स्टाल लगे हुए थे। स्टाल लगाने में एकता अग्रवाल, हर्षिता, जया पांडे ,प्रीति खेमका ,निधि जैन, प्रीति बग्गा, सरिता, अनामिका बंसल, नेहुल नेवटिया,कवि गोयल, सरोज नेवटिया ,अंबिका, ज्योति, नूपुर सहित.आदि रहीं। मेला कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई । दीप प्रज्वलन महिला मंडल की सरोज गर्ग ने किया। सावन मेला मानसून थीम पर आधारित हरियाली झूला, कुंआ, आधुनिक सेल्फी के 5 पॉइंट बनाए गए थे और इसके अलावा,भगवान गणेश, भगवान शिव जी मूर्ति सजाई गई थी। मेले में आने वाले लोग लोगों ने भगवान गणेश और भगवान शिव की पूजन भी किया। महिला मंडल द्वारा सर प्राइज सावन पर आधारित प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले को पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा हाऊजी गेम झींगा गेम बच्चों के लिए शॉपिंग गेम और सावन चूड़ी गेम का भी आयोजन मंडल द्वारा किया गया जिसमें आए हुए महिलाओं ने हिस्सेदारी की। जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया। महिला मंडल द्वारा मनोरंजन के लिए टैरो कार्ड विशेषज्ञ पूनम दूबे को भी बुलाया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कविता काबरा, अनामिका बंसल, बेनू मोदी ,पूजा केडिया, नीलम जैन,पूनम मित्तल, मीनू पचेरिया ,सरिता नेवटिया, कविता बंसल, सरोज अग्रवाल, ज्योति मित्तल एवं श्री राम जानकी समित के अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं सचिव संजय अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।