हॉस्पिटल के नाम से ठगी
पूरा मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा के गांवगुनाह खमरिया का जहां पर एक पीड़ित अपनी पत्नी को बंडा में खुला हमजा हॉस्पिटल बंडा तथा कथित डॉक्टर बनकर लोगों से ठगी करते हैं ऐसे ही ठगी का शिकार हुआ ग्राम गुनाह खमरिया का एक व्यक्ति वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए उक्त हॉस्पिटल में लेकर गया जहां डिलीवरी के₹15000 रुपए ले लिए जबकि हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है डॉक्टरों केनाम पर ठगी का शिकार हो गया जबकि डिलीवरी होने में अभी 2 माह शेष है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की
जिला ब्यूरो चीफ जगराम सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर