लखीमपुर खीरी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

लखीमपुर खीरी

ठगी करने वाला शातिर अपराधी चढ़ा निघासन पुलिस के हत्थे

लखीमपुर खीरी निघासन

निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निघासन के धारा 420 में वांछित अभियुक्त जाबिर पुत्र छोटे निवासी ग्राम गुलरा पठाननपुरवा मजरा बनकटी कोतवाली सुजौली जनपद बहराइच को गिरजापुरी बैराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जाबिर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
वादी सुशील कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पुरैना कोतवाली निघासन में तहरीर दी थी अभियुक्तगण द्वारा खुदाई में निकले नकली एक किलो के सोने का झाँसा देकर बेचने व वादी के साथ ठगी होने के सम्बन्ध में कोतवाली निघासन में धारा 419/420 भा0दं0वि0 बनाम अतहर व जाबिर पता अज्ञात पंजीकृत कराया था। बाद विवेचना धारा 420 भा0दं0वि0 का अपराध पाया गया अतहर पुत्र अनवर निवासी ग्राम चैहलुआ कोतवाली सुजौली जनपद बहराइच को जिला कारागर भेजा जा चुका है

Related posts

Leave a Comment