शिवरात्रि के पावन मौके फिरोजपुर महादेव मंदिर पर हजारों शिवभक्तों व श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
बहसूमा। महर्षि दुर्वासा की तपोभूमि महाभारत कालीन फिरोजपुर शिव मंदिर में हजारों कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर से लेकर मेरठ पौड़ी राजमार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही मेरठ पौड़ी मार्ग स्थित महाभारत कालीन महर्षि दुर्वासा की तपोभूमि फिरोजपुर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए शुक्रवार रात से शिवभक्तों का आना शुरू हो गया था। बता दें कि शुक्रवार शाम 5:15 से त्रयोदशी शुरू होने पर शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरू किया शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से जलाभिषेक के लिए कई लाइन लगावानी पड़ी शनिवार दोपहर बाद तक मंदिर परिसर से लेकर मेरठ पौड़ी मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही नन्हे मुन्ने कावड़िए तथा लेटकर कांवड़ लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की।मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मेला परिसर में तैनात रहे।