ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच के तहसील मोतीपुर के कोतवाली मुर्तिहा में तैनात महिला आरक्षी मनीषा को सोशल मीडिया का चढ़ा बुखार
*यह है। सांग*
👇
फिल्मी गाने पर आन ड्यूटी में बनाई इस्टाग्राम रील
तेरे सहेर में रुक्का बाजे राव साहब का छोरी बे हिसाब का कती आर पार का यादव ब्रेंड का
इस वीडियो को देखते हुए यह
साबित होता है। मुर्तिहा कोतवाल से नहीं संभल पा रहा अपना हि स्टॉप फिर थाने क्षेत्र की कमान कैसे सभल रही होगी वर्षों से अपना डेरा जमाएं बैठे है। कोतवाल
यह अंदाजा मनीषा यादव के इंस्टाग्राम रील को देखकर लगाया जा सकता हैं।
अभी महीनों पूर्व हरदोई में एक महिला आरक्षी और दो कानेस्टेबल फ़िल्मी गाने पर वीडियो वायरल हुआ था
वायरल वीडियो का एसएसपी हरदोई द्वारा त्वरित कारवाही करते हुए तुरंत तीनो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था
देखना यह होगा वीडियो वायरल होने के बाद क्या कारवाही करते है। एसएसपी प्रशांत वर्मा