ब्रेकिंग लखीमपुर खीरी के धौरहरा महिला के ईसानगर पुलिस बनी सहारा

ब्रेकिंग

लखीमपुर खीरी के धौरहरा महिला के ईसानगर पुलिस बनी सहारा

 

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

*ससुराल से माइके जा रही भटकी अर्धविक्षिप्त महिला की ईसानगर पुलिस बनी सहारा*

*थाना क्षेत्र धौरहरा के गांव खेसवाही से अपने माइके दुर्गापुरपड़री जा रही महिला अन्नू तिवारी भटक कर शिवपुर गांव पहुंच गई*

*गांव वालों की लाख कोशिशों के बाद पता न चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना*

*मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के समक्ष महिला आरक्षी सोनिका के द्वारा महिला की तलाशी के दौरान महिला का आधार कार्ड मिला*

*महिला अन्नू तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है*

*आधार कार्ड के जरिये अन्नू को दुर्गापुरपड़री निवासी उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया*

*थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के इस मानवीय व्यवहार की क्षेत्र मे हो रही प्रशंसा*

*मिशन शक्ति के तहत महिला को उसके घर पहुंचाने की भी हो रही तारीफ*

Related posts

Leave a Comment