लखीमपुर खीरी के ईसानगर – सायंकाल पैदल गस्त पर निकली ईसानगर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।

लखीमपुर खीरी के ईसानगर – सायंकाल पैदल गस्त पर निकली ईसानगर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

ईसानगर – सायंकाल पैदल गस्त पर निकली ईसानगर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। कस्बे के विभिन्न मार्गो पर पैदल गस्त करके लोगो को उनकी सुरक्षा के लिए तत्परता का अहसास दिलाया।
शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस दल ने कस्बे में गस्त किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कस्बे के व्यवसायी दुकानदारों से मिलकर उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष कस्बे के होटलों, चाय, मिठाई की दुकानों पर जाकर दुकानों को सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों व होटलों के संचालकों को बताया कि अनावश्यक लोगों को होटलों पर न बैठने दें। दुकान के सामने ग्राहकों के वाहनों को बेतरतीब न खड़ा करने दें। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिससे आने जाने वाले लोगों के जानकारी बनी रहे। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को आगाह किया कि दुकान के सामने बढ़ाकर लगाया जाने वाला सामान पक्की नाली के अंदर ही रखे जिससे मार्ग अतिक्रमण का शिकार न हो आवागमन मे सुगमता बनी रहे। थानाध्यक्ष ने कस्बे के अस्पताल मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा जिससे आपातकाल व बीमार रोगी के लिए एंबूलेंस को अस्पताल पहुंचने मे कोई दिक्कत न आये। इस दौरान गस्त में थाने के उपनिरीक्षकों के साथ तमाम आरक्षी मौजूद रहे।

फोटो – सायंकालीन गस्त को निकले ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी

Related posts

Leave a Comment