ब्रेकिंग न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार
जल निकास भरा होने से लोगों को निकलने में हो रही मुश्किलें
मामला जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड फूलबेहड़ के ग्राम पंचायत बसहा भूड़ के मजरा खांभी का है
वही गांव के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है की गांव में खड़ंजे पर पानी भरा रहने से गांव के बूढ़े बुजुर्गों व गांव के सभी लोगों को निकलने में हो रही हैं काफी मुश्किलें और जब गांव के कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से रास्ता बनवाने व पटवाने के बारे में वार्ता की तो ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने कहां की सड़क कार्य योजना में पड़ी हुई हैं और जब ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी के खर्च की बात आती है तो लाखों रुपयों का गमन कर दिया जाता हैं और जब गांव के रास्तों और विकास की बात आती है तो गांव के लोगों को किसी प्रकार समझा कर घर भेज दिया जाता हैं