जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा निर्मित जो सरपंच है मानमती प्रणालियां यह बिल्डिंग सेटेलाइट विद्यालय है इतना छू रही है कि बच्चे जाएं तो जाएं कहां इसकी आवेदन कृष्ण कुमार मास्टर साहब जी दो-तीन बार अंगिरा प्रसाद द्विवेदी जी को कागज शिकायत से अवगत करा चुके हैं आज दिनांक तक इस बिल्डिंग को देखा नहीं जा सकता ना कोई आज तक जांच करने पहुंचा यही स्थिति है बिल्डिंग कि बच्चे बाहर बैठे हैं अगर इनको पूछो हो जाता है हाल में बैठे हैं तो कौन जिम्मेदार लेने का अधिकार है इसकी जांच अथवा जल्द से जल्द करवाया जाए बच्चे कुछ हो जाता है फिर कहां जाएं छत भी गिरने की स्थिति में हैं इसकी जांच जल्द से जल्द किया जाए वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कितनी पानी गिरा है और कितने भरा हुआ है कई बार अनीता प्रसाद द्विवेदी जी को बीआरसी साहब को दे दिया गया कागज आज तक कोई सुनने वाला नहीं है यही सरकार बोलता है कि हमने बहुत दिए और कहां है मामा जी भांजे भांजे कहां पर हैं इस तरह बिल्डिंग में कम से कम भाइयों को तो ख्याल रखो बिल्डिंग इतनी जर्जर है तो कोई अधिकारी आपका सुनने वाला तैयार ही नहीं है
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...