लखनऊ के अमीनाबाद थाने के थाना इंचार्ज सुनील कुमार पुलिस आफिसर ने किया , पैदल गश्त जिस तरह आए दिन जाम की समसिया को लोग बढ़ावा दे रहे हैं वहीं दुकान लगाने वाले अपनी दुकानदारी रोडो पर करते हैं लोहे की राट ज़मीन के अन्दर , लगाकर लगाते है अपनी दुकान वहीं अमीनाबाद पुलिस आफिसर और उनकी ने किया लोगों का चलान बिना हेलमेट व तीन सवारी का ,,,,,,,,,,,,
कड़ी धूप में मेहनत करने वाले पुलिस आफिसर रोज हटवाते है जाम की समसिया पर वहीं लोग बीच रोडो पर खड़ा करके अपना वाहन चले जाते हैं व दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक पूरे अमीनाबाद में कट पुतली बनाकर नचाते हैं अपना ई रिक्शा,नहीं हो रहा अमीनाबाद में इनका आना जाना बंद अब देखना ये है क्या अमीनाबाद में बन्द कराएं जाएंगे ई रिक्शा क्या कसेगा शासन प्रशासन अपना शिकंजा,,,,,,,