लखीमपुर खीरी
सदर कोतवाली से डी जी पी ने किया आरक्षी प्राची द्विवेदी को सम्मानित। मिशन शक्ति कार्यक्रम के 15 दिन चले मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिले में सराहनीय कार्य करने वाली महिला आरक्षी के मांगे गए थे। नाम जिनमें पूरे यूपी में से 3 महिलाओं को चुना जाना था। जिनमें हरदोई से सविता उपाध्याय लखीमपुर खीरी से प्राची दिवेदी और अयोध्या से पुष्पा सागर इन तीन लोगों के नाम चुने गए। जिसमे जनपद खीरी में सदर कोतवाली से प्राची द्विवेदी को सम्मानित किया गया।