लखनऊ के अमीनाबाद,थाने के सभी पुलिस आफिसर,करते हैं मेहनत

लखनऊ के अमीनाबाद,थाने के सभी पुलिस आफिसर,करते हैं मेहनत वहीं आज श्रीराम रोड चौराहे पर लगाया गया चेकिंग अभियान जहां बिना हैल्मेट बिना कागज व तीन सवारी वाले लोगों का कांटा गया चलान वहीं महिलाओं का भी किया गया चलान बिना हेलमेट वाली का भी किया गया चलान,किसिकी गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ किसी की गाड़ियों पर पुलिस का टेड मार्क लगा हुआ दिखाई दिया किसिने पुलिस है पापा कहकर बच जाते हैं, किसिने कहा प्रेस में है भाई ऐसे लोगों की भी जांच करनी चाहिए पुलिस को कमसे कम सच सामने नजर आए ,,,,,,,दूध का दूध पानी का पानी सामने नजर आ जाएगा,,,,। *लखनऊ से मोहित राठौर कि रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*

Related posts

Leave a Comment