सदभावना के आह्वान पर, श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लाक के सभी गांवों के वॉलिंटियर ,भ्रष्टाचार,के खिलाफ आयोजित सत्याग्रह में शामिल होकर ,सेनानी स्तूप पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, भ्रष्टाचारी के खिलाफ ,योगी सरकार की शून्य सहिष्णुता की प्रतिबद्धता को ताकत देते हुए ,स्तूप के समक्ष ,परिणामास्पद लोक तांत्रिक लड़ाई लाने हेतु , स्वयं को संकल्पित किया।
मौन धरना दिया, 5 यज्ञाचार्यों ने हवन कर,सर्वशक्तिमान से ,इस हेतु प्रशासन को, दृढ़ इच्छाशक्ति देने की प्रार्थना की।
कमिश्नर महोदय को संबोधित ज्ञापन ,उपजिलाधिकारी को,धरनास्थल पर सौंपा।