*लखनऊ – 27/06/23
आज सुबह 7 बजे महापौर जी वा नगर आयुक्त जी अमीनाबाद के व्यापारियों के साथ मिलकर अमीनाबाद की सड़को पर झाड़ू लगाया लखनऊ के सभी बाजारों को साफ रखने का संदेश दिया महापौर जी नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पूरे अमीनाबाद का निरीक्षण भी किया.
महापौर जी ने कहा है की अमीनाबाद का सुधारीकरण पार्किंग व्यवस्था साफ सफाई और अवैध कब्जे को लेकर अमीनाबाद व्यापारियों से बात की और कमेटी बनाने को कहा जिसे अमीनाबाद की पहचान बन लखनऊ नगर निगम पूरा करेगा.