*व्यापारी एकता संघ कुसमी द्वारा कन्या पूजन एवं शपथ समारोह कार्यक्रम 18जून को*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी के कुसमी व्लाक मे
व्यापारी एकता संघ कुसमी के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि व्यापारी एकता संघ के सौजन्य से 18जून दिन रविवार को हनुमान मंदिर कुसमी चौराहा में बजरंगबली को साक्षी मानते हुये विशाल कन्या पूजन कार्यक्रम किया जायेगा।जहां हम सब व्यापारी अपना विचार एवं संघ को मजबूत बनाने की चर्चा करेगें। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह रहेगी।एक दूसरे से परिचय समय 12:00 दिन से 1:30 तक,51 कन्या पूजन सभी व्यापारियों के द्वारा 1.30 से 3.00 बजे तक,शपथ समारोह 3:00 दिन से 4:00 तक जलपान 4:00 दिन से 5:00 तक कार्यक्रम चलेगा।जो व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुवे किया जा रहा है और कुसमी के लिये यह दिन यादगार भी होगा।