महिलाएं स्वालम्बी बनें तभी हो सकेगा समाज का विकास-रितु खरे
बालपुर, गोण्डा। विकास आयुक्त हस्तशिल्प मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन बाराबंकी उत्तर प्रदेश द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होटल जय अंबे फूड विला एंड रेस्टोरेंट बालपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव निषाद पार्टी एवं फैशन डिजाइनर रितु खरे ने महिलाओं को स्वालम्बी बनाने का गुर बताया तथा विशिष्ट अतिथि रामजी त्रिपाठी हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वाराणसी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। रिसोर्स पर्सन फैशन डिजाइनर रितु खरे ने को हैंड एंब्रायडरी,जरी,जरदोजी, और चिकन क्राफ्ट की नई नई डिजाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह भी बताया कि कैसे हम हर शिल्पी का स्वनिर्मित प्रोडक्ट की बिक्री करें । इस अवसर पर रामजी त्रिपाठी हस्तशिल्प अधिकारी कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वाराणसी द्वारा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हस्तशिल्प के विकास हेतु अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और यह भी बताया कि किस तरह से हस्तशिल्पी इनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स पर्सन वरिष्ठ अधिवक्ता एम.एस.फारूकी ने जीएसटी के बारे में व हस्तशिल्प के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स पर्सन उबेद असद ने जे एम पोर्टल के बारे में हस्तियों को जागरूक किया तथा वरिष्ठ समाजसेवी तथा महिला उत्थान संस्थान के डायरेक्टर जनाब हारून सिद्दीकी द्वारा उपस्थित सभी को बताया कि इस तरह से सेमिनार में आप लोग बढ़-चढ़कर भाग ले जिसमें आप लोगों के को वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और आप सभी अपने हुनर को पूरे विश्व में पहुंचाने तथा अपना और अपने देश का नाम रोशन करें । इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद कामिल,संजय सिंह,नावेद अधिवक्ता, ईटीआई के क्लस्टर विकास अधिकारी संदीप कुमार सहायक शालिनी सिंह फैशन डिजाइनर शिवानी मिश्रा, कोऑर्डिनेटर योगेश तिवारी, पवन कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।