हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 24 घन्टे के अन्दर पुलिस ने किया पर्दाफ़ास, तीन गिरफ्तार

हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 24 घन्टे के अन्दर पुलिस ने किया पर्दाफ़ास, तीन गिरफ्तार

कब्जे से लूटे हुये 10000 रूपये व एक पर्श आधार कार्ड DL तथा घटना मे प्रयुक्त डस्तर नंबर DL8CX9754 व अवैध तमंचा -कारतूस किये बरामद

 

 

हाथरस :- आपको बता दे कि वादी श्री ओंकार सिंह पुत्र रामखिलाडी निवासी अफोया थाना हाथरस जंक्शन द्वारा थाना हाथरस गेट पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 15/16.06.2023 की रात्रि में को वह अपनी गाड़ी कैन्टर से फिरोजाबाद से हाथरस आ रहा था। थाना हाथरस गेट क्षेत्र जलेसर रोड नगला खान से चार कार सवार बदमाशों द्वारा अपनी गाडी डस्टर नम्बर DL8CX9754 रंग काला से कैन्टर गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाकर चालक के साथ लूट की घटना कारित की गयी। जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जलेसर रोड नगला खान से कार सवार बदमाशों द्वारा अपनी गाड़ी डस्टर DL8CX9754 रंग काला से कैन्टर गाडी को ओवरटेक कर रुकवाकर चालक से हुई लूट की घटना मात्र 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 1.अनिल राठौर पुत्र गोपाल निवासी जलेसर रोड थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
2. आदिल पुत्र छंगा कुरेशी निवासी नई काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
3. रोहित पुत्र यूसुफ कुरैशी निवासी नई काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस को जिनके कब्जे से लूटे हुए 10000 रुपये व एक पर्स, आधार कार्ड DL व घटना में प्रयुक्त गाडी डस्टर नम्बर DL8CX9754 तथा दो अदद तमंचा 315 बोर नाजायाज मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment