*जनपद बहराइच के थाना मटेरा में मटेरा पावर हाउस से बड़ी खबर।*
जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा में अचानक लगी आग जिसमें सिन्गहा सीटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जब पावर हाउस में आग लगने की सूचना थाना प्रभारी मटेरा ने पाया तो आनन-फानन में थाना प्रभारी और पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के सूज भुझ कर बुझाई आग थाना प्रभारी ने बताया एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल टला जिसमें बताते चलें कि एक तरफ सरकार व प्रशासन बिजली कर्मचारियों को मनाने में जुटा है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल किए हुए धरने पर बैठे हैं और सबसे बड़ी बात करे तो बिजली विभाग के हड़ताल से बहुत सी जगह पर बिजली बाधित है अब देखना यह होगा कि सरकार के द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को कैसे मनाएगी और जनता तक बिजली कब तक पहुंचेगी।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*