लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल का होली मिलन एवं सम्मान समारोह शनिवार को रामलीला मैदान ऐशबाग में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं अति विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री ,नोएडा विधायक पंकज सिंह,मैयर सयुक्त भाटिया समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।
व्यापारी नेताओं ने मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह रक्षामत्री को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व एक बड़ा माला माला पहनाकर सम्मानित किया गया वही
विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर लखनऊ व्यापार मण्डल के चैयरमैन राजेन्द कुमार अग्रवाल ,
अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र,वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल समेत शहर के अध्यक्ष ,महामंत्री समेत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।………………..*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,,,, ब्यूरो चीफ नबी,,,,के साथ संजय सक्सेना की रिपोर्ट*,,