*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक-29.10.2023*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार ज्वालापुर पुलिस द्वारा चलाया सत्यापन अभियान*
*अभियान के दौरान 10 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई*
*दस-दस हजार के चालान कर 10 मकान मालिको से वसूला जायेगा 100000 हजार रूपये का मा0न्यायालय द्वारा जुर्माना*
*40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही किया गया सत्यापन*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो* का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में दिनांक-29.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह के निर्देशन में प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर व प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी के नेतृत्व में टीम बनाकर सुभाष नगर.मोहल्ला तेलियान.मोहल्ला कोटरावान. सूरज नगर लोधा मंडी हरिलोक कालोनी के आस पासआदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर *10 मकान मालिको* के विरूद्ध (83 )पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल *(100000)* हजार ₹ चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान *40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों* का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।