*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल ब्यूरो नबी अहमद*

*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल ब्यूरो नबी अहमद*
आज लखनऊ में सुबह 10 बजे खाटू श्याम मंदिर में बैनर लगाकर लोगो को अभियान के बारे में जानकारी दी गई।उसके बाद मोहनलालगंज लोकसभा के मलिहाबाद विधान सभा के काकोरी के एक गांव में केंद्र प्रभारी जावेद जी के यहां लोगो को जागरूक कर 25 ऑन लाइन फॉर्म भरवाए गए जहां एक तरफ आर बी आई का आदेश है बैंक ऐजेन्ट पर सख्त कार्रवाई करी जाएगी कोई भी बैंक ऐजेन्ट परेशान करता है वहीं यही नहीं कोर्ट का आदेश है किसी भी व्यक्ति की गाड़ी नहीं उठाई जाएगी नाही प्रताड़ित किया जाएगा वही बैंक के गुन्डे ऐजेन्ट को बैंक पाल रहे इन गुन्डों से लिपटने के लिए लोगो का कर्जा माफ कराने के लिए चलाया जा रहा है कर्जा मुक्त अभियान

और करीब 100 लोगो को पंपलेट देकर अभियान की जानकारी दी गई।उसके बाद फिर लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा के पास बैनर लगाकर लोगो को जागरूक कर फॉर्म भरवाए गए और सैकड़ों लोगों को पंपलेट देकर अभियान के बारे में जानकारी दी गई।आज इस कार्यक्रम में मेरे साथ सौरभ वर्मा भारतीय,अकरम पठान भारतीय,हरिकेश भारतीय,शालिनी वर्मा भारतीय,अशोक कुमार भारतीय,शेष राम वर्मा भारतीय व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment