लखनऊ,में जहां एक तरफ लोक निर्माण का कहना और दावा है के 99% पर्सन गढ्ढा युक्त सड़कें और गलियां गढ्ढा मुक्त हो चुकी है

लखनऊ,में जहां एक तरफ लोक निर्माण का कहना और दावा है के 99% पर्सन गढ्ढा युक्त सड़कें और गलियां गढ्ढा मुक्त हो चुकी है तो गढ्ढा युक्त कहा से सड़क दिख रही है वहीं बजट की बात करें तो पूरा बजट दिया गया उसके बाद वजूद भी नहीं कार्य को पूरी तरह किया जा रहा है वहीं हमारी रिपोर्ट जोती ने आज *मडियाओ के श्रेत्र में दौरा किया तो पता चला लोक निर्माण विभाग का सच*

 

अधिकारियों की खोली पोल दूध का दूध पानी का पानी आया सामने वहीं योगी आदित्यनाथ जी का आदेश का के *गढ्ढा युक्त सड़कें हर जगह गढ्ढा मुक्त कर दी जाए पर आदेशो का कोई भी पालन नहीं हुआ वहीं आज जहां सड़कें टूटी और गढ्ढा युक्त थी और आज भी गढ्ढा युक्त सड़कें पड़ी हुई है*,,,,,।

*लखनऊ से जोती की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल हम दिखाते हैं वहीं जो होता है सही*

Related posts

Leave a Comment