रहिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फर्जी मुकद मे फसाये जाने के चलते रविवार दोपहर फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने अपने घर के दूसरे मंजिल पर बने कमरे में पंखे के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही आनन फ़ानन मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने फाँसी लगाने की वजह को बताया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गहदो निवासी आशीष(23) पुत्र स्व महादेव ने फाँसी लगाकर जान दे दी। युवक की माँ सुशीला ने तहरीर देते हुए बताया मृतक आशीष कुमार पुत्र महादेव से नन्दू विश्वकर्मा पुत्र
देवीदीन ग्राम बकतौरीपुर, ससपन थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ थाना माल से दर्ज रिपोर्ट पर 2018 से एक मुकदमा चल रहा है। थाना माल से थाना रहीमाबाद के बदलते ही उसी दर्ज मुकदमें की नाराजगी को मानते हुये नन्दू विश्वकर्मा पुत्र देवीदीन की सह पर
श्यामलाल पुत्र महावीर निवासी ग्राम शिवपुरी थाना रहीमाबाद में
28/09/2022 को प्रार्थिनी की दुकान से 7000 / – रू० का सामान लेने की फर्जी घटना दिखाकर थाना रहीमाबाद में फर्जी प्रार्थना पत्र दिया गया था । उपनिरीक्षक राजमणि पाल व लल्लन पाल व मोहित शर्मा द्वारा म्रतक की माँ से मामले को हल्का करने के लिये 50000 /-
रूपये की मांग की गयी थी। प्रार्थिनी के द्वारा रूपये न दे पाने के कारण राजमणि पाल विपक्षियों से सांठगांठ करके रूपये लेकर मु0अ0सं0 432/2022 452/323/506/504 के तहत प्रार्थिनी के पुत्र आशीष कुमार व मयंक पुत्रगण महादेव के
विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया, जो पूर्णतः फर्जी है। इसी के चलते पुत्र आशीष कुमार
आहत होकर तथा अपने आप को अपमानित महसूस करके रविवार को समय करीब 12 बजे घर पर कमरे में अपने आप को बन्द करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है,जिससे मेरे पुत्र आशीष कुमार की मौके पर मृत्यु हो गयी है । आशीष कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट लिखा है जिसमें साफ तौर पर यह लिखा हुआ है कि मुझे उपरोक्त लोगो के द्वारा तथा उपनिरीक्षक शेषमणिपाल, लल्लन पाल व मोहित शर्मा की मिली भगत से फर्जी तरीके से फंसाया गया है, जिससे मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ। मेरे द्वारा मेरी आत्महत्या के मुख्य कारण नन्दू विश्वकर्मा पुत्र देवीदीन व श्यामलाल पुत्र महावीर व उपनिरीक्षक राजमणि पाल, लल्लन पाल व मोहित शर्मा हैं। वहीं मृतक के पास बरामद सुसाइड नोट में नंदू विश्वकर्मा व अरविंद तथा श्यामकिशोर इनलोगों ने षड्यंत्र रचकरहम हम दोनों भाई आशीष कुमार,मनीष उर्फ मयंक पर अपने लेबर को भेज कर हमलोगों पर झूंठा केष दर्ज करवाया इसमें रहीमाबाद थाने की पुलिस राज मणिपाल व मोहित शर्मा तथा लल्लन पाल साहब इन लोगों ने मिलकर फर्जी एफआईआर दर्ज की तथा मौके पर हमने कहा हमारे घर के सामने सीसीटीवी लगे हैं उनको चेक कर लो धोखे से हमसब भाइयों को थाने बुलाकर सादे आधार कार्ड पर साइन करवा लिया मैं खुदखुशी करने जा रहा हूँ रहिमाबाद पूरा थाना भ्रष्ट है, मृतक आशीष कुमार।
इस संबंध में मलिहाबाद एसएपी ने बताया कि