बैंकिग न्यू ज

बैंकिग न्यू ज

लखीमपुर खीरी के ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम में कोटेदार का चुनाव के खुला बैठक आयोजन किया गया

 

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम में कोटेदार का चुनाव का आयोजन खुला बैठक के रूप में किया गया जिसमें गांव के 2 प्रत्याशियों ने भाग लिया और अपने अपने वोटर के साथ सविलियन प्रथमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर सालिम जिसमें ब्लॉक के अधिकारी पंचायत सेक्रेटरी दीपक कुमार पंचायत सहायक मित्र ग्राम प्रधान श्रीमती चंद्रानी चंद्रानी देवी मौजूद रही कोतवाली ईसानगर के कोतवाल वह उनके पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो सका जिसमें 104 वोटों से शैलेंद्र कुमार वर्मा कोटा के चुनाव में विजय हुए

Related posts

Leave a Comment