महिला अस्पताल के आसपास तीमारदारों के गाड़ी खड़ी कर देने पर हो रही बदसलूकी

महिला अस्पताल के आसपास तीमारदारों के गाड़ी खड़ी कर देने पर हो रही बदसलूकी

गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल के आसपास फार्मेसी वालों के सामने दुकानदार पब्लिक प्रॉपर्टी को अपनी जागीर समझते हैं और दुकान के आसपास गाड़ी खड़ी करने पर मरीजों से बदतमीजी कर रहे हैं।
मामला जिला महिला अस्पताल गोण्डा के आसपास का है,जहाँ फार्मेसी वालों के सामने अगर गलती से कोई तीमारदार गाड़ी खड़ी कर दे तो उनको मिर्ची लग जाती है और वह गाड़ी हटाने को बोलते हैं अगर कोई गाड़ी ना हटाए तो उससे बदतमीजी भी करते हैं। महिला अस्पताल के बगल पाठक फार्मेसी है जहां मरीज रमन डायग्नोसिस सेंटर पर अपना चेकअप करवाने जाते हैं और गाड़ी कहीं गलती से फार्मेसी के सामने खड़ी कर दी यह फार्मेसी वाले उनसे बदसलूकी भी करते हैं। इस संबंध में जब‌ ईओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था। मामला यहीं नहीं रुकता गोंडा में आए दिन ऐसे प्रकरण देखने को मिलते हैं लेकिन प्रशासन को इससे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। ऐसा लगता है कि जैसे दुकान के सामने पैदल चलने वाले रास्ते को दुकानदारों के नाम रजिस्ट्री हो गई है इसीलिए दुकानदार आम पब्लिक से बर्बरता करते हैं। हैरत की बात यह भी है प्रशासन सब कुछ जानते हुए उसको संज्ञान में भी नहीं ले रहा है और कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Related posts

Leave a Comment