शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर लाखों लाख नगदी जेवर सहित भगाकर कानपुर ले जाकर कमरा लेकर 2 महीना तक बलात्कार जैसा कीर्ति किया जब अबला प्रेग्नेंट हो गई तो बहराइच लाकर सड़क पर छोड़ दिया अब उसके पति ना ले जा रहे हैं और ना कथित प्रेमी ले जा रहा है प्रेमी द्वारा बच्चे की सफाई का प्रयास भी किया किंतु डर के लिए भुक्तभोगी भाग खड़ी हुई अब थाने में पंचायत स्वरूप ₹100000 देने को करार हुआ था और साथ में औरत बनाकर रखने का सुलहनामा मुकर्रर था जिसमें ₹90000 देकर अपना पिंड छुड़वा लिया है प्रेमी औरत बनाकर रखने को तैयार नहीं है इसलिए किए गए अपराध के प्रति अपराधी अभियोग की मांग करती है विश्व में माननीय योगी मोदी की सरकार महिला रक्षा और सुरक्षा जमीनी स्तर पर सच साबित हो न्याय के लिए श्रीमान कप्तान साहब और थाने के चक्कर लगा रही साबला को देखना है कि कब तक न्याय मिल पाता
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...