छुट्टा जानवरों के आतंक से किसानों के मुंह से निकल रही आह एक तरफ फसलों को कर रहें चट तो वहीं दूसरी और राहगीरों के लिए बने हुए हैं सरदर्द

छुट्टा जानवरों के आतंक से किसानों के मुंह से निकल रही आह एक तरफ फसलों को कर रहें चट तो वहीं दूसरी और राहगीरों के लिए बने हुए हैं सरदर्द

रंजीत तिवारी

गोंडा जिले में छुट्टा जानवरों के आतंक से हर एक लोंग परेशान है बेलगाम घूम रहे यह बेजुबान कहीं किसानो के फसलों को चट कर रहें हैं तो वहीं बीच सड़क पर आराम फरमाते हैं जिससे राहगीरों के लिए भी यह सरदर्द बने हुए है बताते चलें अभी हाल में ही जिले के ईमानदार जिलाअधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया था कि खुलेआम घूम रहे इन छुट्टा जानवरों को गौआश्रय में संरक्षित करें अधिकारी बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है आज हम आपको इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनपुर असधा की तरफ ले चलते हैं जहां ग्रामीणो में काफी आक्रोश व्याप्त है किसान हंसराज बर्मा मोहित बर्मा सहित दर्जनों किसानों ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह अवगत कराया कि उसके फसल को बेलगाम घूम रहे यह छुट्टा जानवर चट कर जाते हैं दिन-रात रखवाली करने पर भी हम लोग अपनी गाढ़ी कमाई को नहीं बचा पाते यहां के किसानों का यह भी कहना है कि इन छुट्टा जानवरों के भींड़ में कुछ ऐसे भी खतरनाक जानवर थे जिन से हमेशा भय का माहौल बना रहता था जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से एक बाग में बांध दिया गया जो करीब एक सप्ताह से भूंखे प्यासे मर रहे है इनका हाल जानने कोई अधिकारी /कर्मचारी नहीं आया
वहीं जब इस बाबत जिला अधिकारी महोदय से वार्ता की गयी तो उन्होंने इन जानवरों को किसी गौआश्रय में संरक्षित करने की बात कही है

Related posts

Leave a Comment