मिर्च की खेती में लगे किसान उगाने लगे नर्सरी

मिर्च की खेती में लगे किसान उगाने लगे नर्सरी
करमा सोनभद्र (जयप्रकाश वर्मा )
स्थानीय क्षेत्र के किसान ऊंची जमीन होने के कारण अधिकतर टमाटर और मिर्च की खेती करते हैं ।जो देश ही नहीं विदेश में भी सोनभद्र जिले के करमा, केकराही, पगियां रोड इलाके के किसानों का परचम लहरा चुका है ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसान जून के प्रथम सप्ताह में ही मिर्च की खेती के लिए खेत तैयार कर नर्सरी डालने लगे हैं। जिससे अगेती फसलों को पैदा कर अच्छा मुनाफा कमा सके।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गांव केकराही,सिरसिया, पिपरा ,खैरवा शिवपुर,जड़ेरुवा खैराही,भदोही,भरुहा,आदि के छोटे बड़े किसानों ने जून के प्रथम सप्ताह में ही मिर्च की खेती के लिए नर्सरी की तैयारी में लग गए हैं ।कुछ किसानों की नर्सरी तो उग भी आई है किसान मनोज सिंह पटेल ने 3 बीघा, श्याम बहादुर 5 बीघा ,रामा पटेल 3 बीघा, राजकुमार 4 बीघा ,लक्ष्मी नारायण 2 बीघा ,संजय पटेल 3 बीघा, मिर्च की खेती के लिए नर्सरी तैयार कर रहे हैं ।मनोज कुमार सिंह पटेल ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में ही मिर्च की नर्सरी डाल दी गई है ।कुछ किसान दूसरे किसानों का पटवतन खेत लेकर जो 16 हजार से 18 हजार रुपये प्रति बीघा मिर्च की खेती करने के लिए तैयारी कर रहे हैं ।वही कुछ किसान स्वयं की खेती में लगे हैं। इस समय नर्सरी लगा देने से बरसात शुरू होते ही पौधों की रोपाई शुरू हो जाएगी जिससे अगेती फसल तैयार होते ही बाजारों में उचित भाव मिल जाएगा ।इसी आशा के साथ मिर्च की खेती में लगे हैं ।

Related posts

Leave a Comment