ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच से बड़ी खबर उत्तर प्रदेश सरकार जहा बैनामे की प्रिक्रिया बैंक सीलीप के साथ पुरी की जाती है
लेकिन बड़ा सवाल ये है तहसील नानपारा में रजिस्ट्रार कार्यालय में बिना कुछ देखे बैनामे की प्रिक्रिया की गई
मामला ककरी गांव का है जहा अंधे व्यक्ति का बैनामा कर दिया गया
फिल्मी स्टाइल से अंधे व्यक्ति को ग्राम पंचायत अलीनगर थाना खैरी घाट क्षेत्र से गायब कर नानपारा तहसील में लाया गया धांधली कर बैनामा कराया गया है
बड़ा सवाल पीड़ित महिला दर दर भटक रही है लेकिन न्याय नहीं मिल रहा महिला ज़िला अधिकारी मोनिका रानी से मिली जीस पर आदेश हुआ लेकिन नानपारा तहसील की लापरवाही एक भी अधिकारी जांच पर नहीं पहुंचा
पीड़ित महिला के बच्चे रोड़ पर पन्नी तान कर रह रहें है इस तपती धूप में जहा चलना दुश्वार है वही बच्चे धूप में तप रहे है अंधे व्यक्ति अली अहमद से गायब कर बैनामा करा लिया गया है और अभी भी अली अहमद उन्हीं लोगों कब्जे में है थाने में प्रार्थना पत्र देकर उनकी पत्नी का कहना है कि हमारे पति को हम लोगों के पास भेज दिया जाए वह सही बयान देंगे बैनामा कराने वाले लोग अभी तक अपने कब्जे में किए हुए हैं पुलीस नही कर रही है करवाई बड़ा सवाल है बैनामा करने वाले अधिकारियों से कौन पूछेगा कि क्या इस तरह बैनामा होता है बिना बैंक स्लिप के साथ बैनामा कैसे कर दिया गया ना कोई गवाह अंधे व्यक्ति के साथ ना पत्नी ना लड़के परिवार का एक भी व्यक्ति नहीं फिर भी कैसे हुआ बैनामा
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट