लोकशन :-दुद्धी सोनभद्र
रिपोर्ट जयप्रकाश वर्मा।
स्लग:
आंधी में गिरा पेड़ काल बन लटक रहा ,भय के साये में जीविका चला रहे सब्जी व्यवसायी।।
मंडी समिति के व्यापारियों के लिए लगे एस्बेस्टस शीटो के ऊपर टूट कर लटक रहा विशालकाय पेड़।।
शेड पाइप के ऊपर लटक रहे पेड़ से डर के साए में जी रहे सब्जी विक्रेता।।
Anchour: – धनौरा स्थित कृषि मंडी समिति परिसर में लगभग 15 दिनों पहले आये आंधी तूफान में एक विशालकाय जड़ से उखड़कर व्यापारियों फड़ के शेड के ऊपर टेक लगाए हुए है ,पेड़ के गिरने से शेड में लगे कई सीमेंटेड शेड टूटकर चकनाचूर हो गए हैं | लगभग 20 दिनों से सब्जी विक्रेता भय के साये में पेड़ के पास से गुजर रहे हैं /और पेड़ के नीचे बैठकर मजबूरन अपनी दुकान लगा आजीविका चला रहे हैं ।
वीओ:— इस संबंध में सब्जी व्यापारियों सौरभ मौर्या, जितेंद्र मौर्य, राम आशीष मौर्य ,आनंद मौर्य सहित सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने समिति के अधिकारियों से पेड़ को हटवाने व कटवाने की बात कही गई तो कोई सुनवाई नही हुई व्यापारियों ने कहा कि कई बार अधिकारी कर्मचारियों से कई बार प्रकरण से अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ|उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर काल बन कर लटक रहे गिरे हुए पेड़ को कटवाकर वहां से हटवाने की मांग के साथ क्षतिग्रस्त एस्बेस्टस शीटो को भी बदले जाने की मांग की है।।
वीओ:—– जिससे बरसात में उन्हें व्यापार करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े| इस संबंध में जब मंडी समिति के निरीक्षक बब्बन राम से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा पेड़ कटवाने की व्यवस्था की जा रही है जल्द ही कटवा कर सभी टूटे हुए शेड को व्यवस्थित करा दिया जाएगा |
बाइट:- सब्जी विक्रेता अजय कुमार जयसवाल।।