उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर।
श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट पैरोकार,थाना हेड मोहर्रीर,डाक मुंशी आदि की मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
आज दिनांक 15.07.23 को श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति कोर्ट मोहर्रिर, कोर्ट पैरोकार, थाने के हेड मोहर्रिर, थाने के डाक मुंशी एवं माल निस्तारण कमेटी के अधिकारी के साथ मीटिंग की गई। जिसमें न्यायालय में चल रहे पास्को एक्ट, महिला संबंधित अपराध, एनडीपीएस एक्ट के अभियोग व अन्य अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने और अभियुक्तों को सजा दिलाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसमें माननीय न्यायालय से प्राप्त सम्मन और वारंटो की समय से तामील की जाए और माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों की जमानत के संबंध में चाही गई जमानत आंख्या में अभियुक्त का सीसीटीएनएस और डीसीआरबी से प्राप्त अपराधिक इतिहास अवश्य लगाया जाए। नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम कोर्ट में चल रहे 151/107/ 116 एवं 133 व 145 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करायी जाए। पैरोकार अपने अपने थानों के डेट वाइज व क्राइम वाइज, काज लिस्ट अपडेट करेंगे। अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्रों का विवरण जमानत रजिस्टर में अंकित कराएंगे।मण्डल प्रभारी बरेली भावेश कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़