उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर मे 17.07.2023 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में गश्त पर थी कि मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि जसवन्तापुर की तरफ से मोटर साईकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया रात का नावक्त समय पर आते हुये व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुये नजदीक आने पर उसे ट्रार्च की रोशनी डालते हुये रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति हडवडाया तथा मोटर साईकिल को पीछे मोडने का प्रयास किया जिसे भागने का मौके दिये वगैर जसवन्तापुर तिराहा पर समय 01.20 वजे मोटर साईकिल सहित पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुखपाल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह नि0 ग्राम महमदपुर सैजनिया थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर वताया जिसके पास से चोरी की मोटर साईकिल हीरो इसप्लैण्डर प्लस रंग काला रजि न0 DL11G5218 बरामद की गई । जिसकी निशादेही पर 02 अन्य चोरी की मोटर साइकिले बरामद की गई । इस सम्बन्ध में अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेते हुये थाना पुवायाँ पर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।मण्डल प्रभारी बरेली भावेश कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़

Related posts

Leave a Comment