बार एसोसिएशन के गोपाल जी अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश बने महामंत्री
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील बार एसोसिएशन कर्नलगंज के पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव चुनाव अधिकारी शिव चंदर सिंह एवं चंद्रप्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मतदाता सूची में कुल 124 मतदाताओं का नाम शामिल था। जिसके सापेक्ष 122 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अधिवक्ता गोपाल जी तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता श्यामधर शुक्ल को एक मत से पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल कर लिया,जबकि तीसरे स्थान पर रहे अधिवक्ता प्रतापबली सिंह को मात्र 19 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह महामंत्री पद पर ओमप्रकाश यादव ने रामबाबू पाण्डेय को 21 मत से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। वहीं तीसरे स्थान पर रहे हनुमंत दूबे को मात्र 16 मतों से ही संतोष करना पड़ा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दोनों पदों की मतगणना में एक-एक मत अवैध पाए गए। इस मौके पर रामसुरेश तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया और बधाई दी।