गोंडा,

गोंडा, महर्षि चावन मुनि का जन्म दिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया यहां पर भव्य मेला का आयोजन किया गया मेले में लाखों की संख्या मैं लोग मौजूद रहे ।यहां पर महर्षि चमन मुनि 500 वर्ष तपस्या किए और यहां हर वर्ष भव्य मेला लगता है और दूर दरार से लोग यहां पर आते हैं पूजा समय करते हैं । महंत के द्वारा यहां पर प्रसाद वितरण किया जाता है । एवं हवन पूजन का कार्यक्रम व राम नाम का जाप भी किया जाता है । आईए दिखाते हैं महंत ने क्या कहा । संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment