ब्रेकिंग ।

ब्रेकिंग ।

थाना बंडा क्षेत्र के कई गांव में राजस्व विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन जारी

पुलिस व राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते मलाई काट रहे खनन माफिया

कृर्षि योग्य भूमि को खनन माफिया कर रहे तालाब में तब्दील

क्षेत्र के कई गांवों में जमकर किया जा रहा अवैध खनन

नाममात्र की परमीशन के आधार पर जमकर खनन कर मोटी कमाई करने में लगे खनन माफिया

बंडा में खनन माफियाओं का ग्रहों लगातार सक्रिय होते जा रहा खनन माफियाओं को ना तो पुलिस का डर ना खनन अधिकारी का

बंडा थाना क्षेत्र के मानपुर पिपरिया चांदपुर पडरी मोहद्दीनपुर आलमपुर पिपरिया सैदापुर सुभानपुर ढाका घनश्याम लक्ष्मणपुर गोटिया भगवंतापुर इंदलपुर पिपरिया हरिचंद समेत कई गांव में कृर्षि योग्य भूमि को किया जा रहा नष्ट

स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते खनन माफिया जमकर कर रहे खनन

सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे टैक्ट्रर ट्राली

पूरा मामला बंडा थाना क्षेत्र के कई गांव का है जहां लगातार खनन माफिया बेधड़क खनन करने में लगे हैं जब इसके बारे में खनन अधिकारी से बात की तो खनन अधिकारी ने बताया की ठीक है आ कर देखता हूं

क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment