बहराइच – हत्या का खुलासा
एंकर – जनपद बहराइच की विशेश्वरगंज पुलिस ने 1 सप्ताह पूर्व हुए हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है/
बताया जा रहा है कि कुशभौना गाँव के देवतदीन एवं रमेश के बीच आपसी विवाद चल रहा था/ देवतादीन को शक था कि रमेश और उसके पत्नी के बीच अवैध संबंध है इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था/ 24 मई को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसी बीच रमेश ने डंडे से प्रहार किया जिसकी वजह से देवतादीन की मौत हो गई/ देवतादीन की मौत के बाद रमेश ने शव को छिपा दिया था /
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि देवतादीन की मौत के बाद पुलिस की 2 टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था रमेश को गिरफ्तार करके उसे जेल भेजा जा रहा है/
बाईट – प्रशांत वर्मा ( पुलिस अधीक्षक )