*लखनऊ*। डी ए वी कालेज के सामने
ये हैं, स्मार्ट सिटी सिटी मांटेसरी स्कूल के सामने गन्दे पानी का भराव नहीं पड़ती अधिकारी कीनजर आज भी जगह जगह कूड़े का ढेर जगह जगह जाम जगह जगह गड्ढे नहीं हो पा रही गढ्ढा युक्त सड़कें गढ्ढा मुक्त लोक निर्माण का सारे खोखले वादे नजर आ रहे ढोल के अन्दर खोल नगर निगम का हंटर बस गरी। झोपड़ पट्टी पर चलता बीच रोडो पर जाम लगाने वालों पर नहीं ,। जाम की समसिया बढ़ाने वालों पर नहीं बस गरीब परिवारों के घर उजाड़ने से स्मार्ट सिटी बन जाएगा जाम ख़त्म करने से अवैध कब्जों से स्मार्ट बन जाएगा ,
गरीब परिवारों के आख के आंसू नहीं दिखाई देते हैं उनके घरो को तहस नहस करके अपनी वाहवाही का डंका बजवाते है,।