बिजली विभाग के पसही जेई सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ पीड़ित ने सीएम को भेजा पत्र

बिजली विभाग के पसही जेई सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ पीड़ित ने सीएम को भेजा पत्र
आरोप है कि मानक विरुद्ध पैसा लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है जेई द्वारा
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र ब्यूरो: आवेदक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया कि मानक विरुद्ध पैसा लेकर जेई द्वारा काम किया जा रहा है। ग्राम- करमा , ब्लाक – घोरावल , तहसील – घोरावल , जिला – सोनभद्र बिजली कनेक्शन के लिये पसहि फिटर मे आवेदन किया हु पर बिजली बिभाग के जे ई द्वारा कनेक्शन नहि दिया जा रहा हैl बोला जा रहा है कि आप को दो खम्भे का पैसा देना होगा जबकि मेरे ठीक सामने इन्होने कनेक्शन दिया है मेरे से अधिक दूरी पर दिए है। किस नियम के तहत दिये है अगर सबके लिये अलग अलग नियम है।जेई द्वारा लगातार शोषण क्षेत्र में किया जाता है जो उनको पैसा देगा उसी का वो काम करते हैं अगर उनके विपरीत कोई गया तो तुरंत नियम कानून बताने लगते हैं।

Related posts

Leave a Comment