*गांधी पार्क गोंडा में नगर पालिका परिषद गोंडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो को दिलाई शपथ*
खबर गोंडा जनपद से जहां पर आज गांधी पार्क में नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष और वार्ड के सभासदों को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार द्वारा नामित नोडल अधिकारियों ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक और सपा नेता एक मंच पर मौजूद रहे। गोंडा की बीजेपी नगर पालिका चेयरमैन उम्मीदवार लक्ष्मी रायचंदानी की जीत को दिलाने के लिए बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह कड़ी मेहनत की थी। यही नहीं नामांकन और रथ यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक ने कृष्ण की भूमिका में रहते हुए उनके जीप की ड्राइविंग भी की थी, लेकिन सब करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी विधायक और सपा नेता सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ एक मंच पर रहे। समाजवादी पार्टी की सभासद मौजूद रहे और गोंडा के अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने नवनिर्वाचित चेयरमैन उजमा राजपूत को गोपनीयता की शपथ दिलाई। कर्नलगंज नगर पालिका और नवाबगंज नगर पालिका में शपथ दिलाई गई, और धानेपुर आदर्श नगर पंचायत बीजेपी उमा देवी शपथ दिलाया तो सात नगर पंचायत पर नोडल अधिकारियों ने शपथ दिलाई। गोंडा नगर पालिका परिषद की सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा तो बेलसर और कटरा नगर पंचायत को समाजवादी पार्टी ने कब दिया तो गोंडा के कर्नलगंज नगरपालिका सहित अन्य सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया।
वहीं गोंडा के अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि हर नगर पालिका और नगर पंचायतों पर नोडल अधिकारी को नामित करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन व नगर पंचायत अध्यक्ष को पद की शपथ दिलाई। जब मीडिया ने चेयरमैन उजमा राशिद की वार्ता आज खुशी का दिन है मैं सभी नगर वासियों को धन्यवाद देती हूं ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा